हनुमानगढ़ गांव की झोपड़ी में आग लगने से उसके अंदर मौजूद मजदूरों के तीन बच्चे जिंदा जले

हनुमानगढ़ गांव की झोपड़ी में आग लगने से उसके अंदर मौजूद मजदूरों के तीन बच्चे जिंदा जलकर मर कर गए।



मूल रूप से मध्यप्रदेश के थे
मूल मध्य प्रदेश के सियाली गांव के खेतिहर मजदूर पिछले 10 से 12 साल से पोरबंदर जिले के हनुमानगढ़ के निकट तरसाई वाला रास्ते के मुख्य रोड विजय भीखूभाई केशवाला की वाड़ी में मजदूरी करते थे। वाड़ी में ही नारियल के ताड़ से तीन झोपड़़े बनाएं थे। जिनमें श्रमिक परिवार रहते थे। शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे मजदूर काम पर गए थे। तीन बच्चे झोपड़़ी में खेल रहे थे। बच्चों ने खेलते ही माचिस की तीली चूल्हे में डाल दी। जिससे आग लग गई। आग लगते ही बच्चे बाहर की ओर भागे, लेकिन तीन छोटे बच्चे अंदर ही रहकर और जलने से उनकी मौत हो गई।