हथियार माफिया का भी गढ़ बन गया मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हथियार माफिया (Arms mafia) का भी गढ़ बन गया लगता है. यहां बड़े पैमाने पर ग़लत तरीके से हथियारों के लायसेंस (Arms license) बनाए जा रहे हैं. ये फर्ज़ीवाड़ा इतना बड़ा है कि जम्मू-कश्मीर के लाइसेंस भी यहां रिन्यू और बना दिए गए. सतना में हाल ही में हुए इस खुलासे के बाद अब STF पूरे प्रदेश में कार्रवाई करने की तैयारी में है. बस सरकार की इजाज़त का इंतज़ार है." alt="" aria-hidden="true" />

सतना जिले में शस्त्र लायसेंस फर्जीवाड़ा खुलासे के बाद अब एसटीएफ को सरकार की हरी झंडी का इंतजार है.इजाज़त मिलते ही वो प्रदेश के दूसरे जिलों में कार्रवाई शुरू कर देगी. सतना की तर्ज पर ही बाकी के जिलों में भी कार्रवाई होगी

एसटीएफ ने कुछ दिन पहले सतना जिले में कैंप लगाकर तमाम शस्त्र लायसेंस की जांच की थी.इसमें पता चला था कि नियमों को ताक पर रखकर शस्त्र लाइसेंस दिए गए. जिन बातों की इजाज़त ही नहीं थी उसकी भी परमिशन दे दी गयी. कारतूस की संख्या और क्षेत्र तय नियम से ज़्यादा दे दिया गया. और भी कई संशोधन अपने स्तर पर ही फर्जी तरीके से किए गए.प्रारंभिक जांच में एसटीएफ ने 25 एफआईआर दर्ज की थीं.जबकि 100 से ज्यादा लायसेंस में फर्जीवाड़ा हुआ है.अभी एसटीएफ की जांच जारी है.

सतना में हुआ था खुलास