जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने 

भोपाल।जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने 


पत्रकारों से बातचीत की ओर कहा कि वचन पत्र के लिए गठित मन्त्री कमेटी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है।निर्णय को स्वीकृति के लिए केबिनेट में भेजा जाएगा।मध्यप्रदेश में प्रदेश भूषण और प्रदेश रत्न सम्मान किए जाएंगे।


भर्ती उम्र सीमा में 2 साल की छूट को मंत्री कमेटी ने मंजूरी दी है।सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कल  बैठक हुई थी।सामान्य एवं ओबीसी को शासकीय सेवाओं में वर्दीधारी पदों पर भर्ती की अधिकतम उम्र सीमा में 2 साल की छूट दी है।सरकारी भर्तियों में सामान्य और ओबीसी को परीक्षा फीस में 25% की छूट दी।


भरण पोषण में असमर्थ महिलाओ को भत्ता  सरकार देगी।जल्दी ही मध्यप्रदेश में प्रदेश भूषण और प्रदेश रत्न सम्मान किए जाएंगे।


सहकारिता विभाग की एनओसी के बाद ही सोसायटी में प्लॉट की रजिस्ट्री होगी।


महाशिवरात्रि के दौरान महाकाल मंदिर के 48 घण्टे खुले रहेंगे।


शराब उपदुकानो के लिए आया कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया लेकिन सीएम पूरे मामले को खुद देख रहे है।


सीएम की परमिशन के बाद ही ये सबके सामने आएगा।