परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे

मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होगी, लेकिन परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।


परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा। छात्रों की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर उनकी फोटो लगी रहेगी।


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 छात्र शामिल होंगे, इनमें 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं और 7 लाख 46 हजार 359 छात्र होंगे। परीक्षा में प्रति 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। 65 हजार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति होनी है।