शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने निगम कर्मचारी दिन-रात मुस्तैद, 25000 घरों को किया सैनिटाइज्ड
नगर निगम ग्वालियर द्वारा सभी 66 वार्डों में अलग अलग टीम बनाई गई है जिन टीम के सदस्यों द्वारा सभी वार्डों में घरों के दरवाजों एवं अन्य रेलिंग व छूने योग्य स्थानों को सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडकाव कर सेनीटाइज किया जा रहा है l
अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारियो द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, तथा शहर के सार्वजनिक क्षेत्रों को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है। जिसमें नगर निगम द्वारा 22 जेटिंग मशीन, 55 स्पे्र मशीन एवं 17 फौगिगं मशीन के माध्य से शहर भर के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है। जिसमें शहर के बस स्टेण्डों को सैनिटाइज करने के लिए 24 घंटे के लिए कर्मचारी तैनात किये गए हैं। इसके साथ ही निगम के अमले द्वारा समस्त शासकी व निजी भवन, बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी एवं भीडभाड वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिसमें अभी तक लगभग 25 हजार घरों को सैनिटाइज किया गया है।